बिलासपुर: कैंसर के इलाज के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च करने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब कैंसर की निशुल्क कीमोथेरेपी की जाएगी. मरीजों के लिए बकायदा पीजीआई व आईजीएमसी के कैंसर विशेषज्ञों की सिफारिश अनिवार्य की गई है.
कैंसर मरीज की स्टेज देखकर उक्त विशेषज्ञ संबंधित जिला के लिए मरीज को कीमोथेरेपी करवाने के लिए कह सकता है. इससे मरीज को लंबा सफर करके अपना इलाज करवाने से निजात मिलेगी. साथ ही इससे मरीज की आर्थिकी पर भी इसका असर कम पड़ेगा.
वहीं, कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी दवाइयों का स्टॉक भी दो दिन के भीतर जिला अस्पताल में पहुंचने जा रहा है. लाखों रुपये की दवाइयां कोल्ड बॉक्स के माध्यम से जिला अस्पताल में पहुंचेगी. जिसको रखने के लिए एक विशेष कक्ष होगा, यहां पर पूरी देखभाल के साथ यह महंगे दामों वाली कैंसर की दवाइयां रखी जाएंगी.
गौरतलब है कि कैंसर का पता चलते ही इंसान मानसिक शारीरिक रूप से टूट जाता है. कुछ सक्षम होते हैं जो इसका महंगा इलाज करवा लेते हैं, जबकि अधिकांश ऐसे होते हैं जो इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं. कैंसर का इलाज करवाने के लिए हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई या फिर शिमला आईजीएमसी में जाना पड़ता है.