बिलासपुर: धौलरा मंदिर में चल रही दुर्गा पूजा शुक्रवार को संपन्न हो गई. इस मौके पर धौलरा मंदिर से लुहणू ग्राउंड तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda ) के परिवार सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रही. इस मौके पर विभिन्न संगठनों और समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया. बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शरदोत्सव के दौरान शुक्रवार को सुबह 10ः30 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की गई.
मंदिर में हवन यज्ञ के बाद माता को भोग लगाकर उनकी आरती की गई. उसके बाद दोपहर करीब 2 बजे मंदिर में स्थापित कलश सहित मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की विदाई के रूप में शोभा यात्रा की शुरुआत हुई. शहर के बीच से गुजर कर यह यात्रा गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू मैदान में समाप्त हुई. मां दुर्गा की पूजा और विसर्जन यात्रा में जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. विदाई यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने धौलरा मंदिर में जमकर होली भी खेली. शाम साढ़े 4 बजे यह यात्रा गोबिंद सागर झील के लुहणू घाट पहुंची, जहां गोबिंद सागर झील में मूर्ति विसर्जन कर दिया गया.