बिलासपुर:महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सजग है. वैसे तो कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं, लेकिन इन केंद्रों में पढ़ने वाले सभी नौनिहालों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर महीने पोषाहार इनके परिजनों तक पहुंचा रही हैं.
हर महीने की पहली तारिख को परिजनों को बुलाकर आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन वितरित किया जाता हैं. जो असमर्थ हैं, उनके घर तक राशन पहुंचाया जाता है. कुल मिलाकर बात की जाए तो अभी तक विभाग ने बिलासपुर जिला के सभी कंद्रों में उपस्थित नौनिहालों के लिए राशन दिया हुआ है, ताकि घर में रहते हुए वह शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बने रहें.
नौनिहालों को अब घर पर ही डाइट पहुंचाई जा रही है, जिसमें ओट्स, पंजीरी, बिस्कुट, राजमा, चावल, दलिया, स्वीट, काले चने, सेमियां को शामिल किया गया है. यह डाइट प्रतिमाह दी जाती है.
विभागीय आंकड़ों की बात करें तो बिलासपुर जिला में कुल 1,111 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिनमें 29,219 नौनिहाल हैं. साथ ही इन बच्चों की सारी देखभाल एक हजार से अधिक आंगनबाड़ी वकर्ज व हेल्पर कर रही है.