शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में 2020-21 का बजट पेश किया. जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि विधायक निधि पर 1 करोड़ 50 लाख की राशि में अब 25 लाख रुपए का इजाफा किया जाएगा. अब विधायकों को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि विकास के लिए मिलेगी.
बजट 2020-21: 25 लाख बढ़ी विधायक निधी, अब मिलेंगे 1 करोड़ 75 लाख - 7 हजार 900 करोड़ का बजट
सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में विधायक निधि और अनुदान राशि में इजाफा किया.
बजट
वहीं, विधायकों को मिलने वाली अनुदान राशि को भी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने की.जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों के साथ बैठकों में यह बात भी सामने आई है कि बैठक एक साल में एक बार ही नहीं दो बार होना चाहिए. हम जल्द ही इसको लेकर बैठक करेंगे.इसमे विधायक प्राथमिकता वाली योजनाओं पर बातचीत की जाएगी.इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अटल विहारी वाजपेयी की कविता भी सुनाई.