ऊना: पंचायती राज एवं कृषि पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पशु शालाएं निर्माण को भी मनरेगा के तहत सरकार मदद प्रदान करेगी. वीरेंद्र कंवर ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत पशु शालाएं बनाने को अनुमति नहीं थी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल संग्रहण टैंक के निर्माण को भी बढ़ा कर 1.50 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. अगर बड़ा टैंक बनाने के लिए लागत बढ़ती है, तो अतिरिक्त खर्च का वाहन लाभार्थी को करना होगा. उन्होंने कहा कि अब पहले से बने पक्के रास्तों की मरम्मत करने को भी मनरेगा की गतिविधियों में शामिल कर लिया गया है.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसके तहत एक वित्तीय वर्ष में एक वार्ड या एक गांव में केवल एक ही रास्ता पक्का होगा. इसके अलावा निर्माण स्थल के समीप पड़ने वाले घर के साथ डंगा लगाने के लिए मनरेगा के तहत खर्च की सीमा 35 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है.