ऊनाः जिला ऊना की रामपुर ग्राम पंचायत में हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सिचांई योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान सतपाल सत्ती ने कहा कि ये योजना 48 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी. इस सिंचाई योजना के शुरू होने से किसानों की 24 हैक्टर भूमि को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि किसी भी गांव की जमीन बिना पानी के न रहे, इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत सिंचाई के लिए और जलशक्ति मिशन से हर घर में नल लगाने का लक्ष्य लिया गया है. इसी कड़ी में ये काम हो रहे हैं और प्रदेश सरकार इसमें अपना सहयोग दे रही है.