ऊना:जिला ऊना के दूरदराज क्षेत्र के जंगल में बकरियां चराने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म (rape in una) की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आए उसके जेठ पर भी आरोपी ने कुत्ता छोड़कर उन्हें बुरी तरह से कटवा दिया.
महिला ने इस संबंध में थाना पहुंचकर शिकायत सौंपी है. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता का कहना है कि वह अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल लेकर गई थी. उसी के गांव का एक युवक भी मौके पर आ पहुंचा.
आरोपी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करना (Rape case in una) शुरू कर दिया और उसे दबोच लिया. महिला ने आरोपी का विरोध किया और चिल्लाना शुरू कर दिया. वहीं, जंगल में ही महिला का जेठ भी पत्ते काटने के लिए आया हुआ था और वह महिला की आवाज सुनकर में फौरन घटनास्थल की ओर भागा.
वहीं, महिला के जेठ को आता देखकर आरोपी ने उस पर अपना कुत्ता छोड़ दिया और कुत्ते ने उस व्यक्ति को बुरी तरह से काट खाया. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को धर दबोचा जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें-साहब! 'मदद के लिए सब बोलते हैं, लेकिन आगे कोई नहीं आता'