हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती के निरीक्षण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उठाए ये सवाल - ऊना कांग्रेस न्यूज

कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि वर्षों से पानी भराव की यह समस्या है. नगर परिषद के माध्यम इसे काफी काम करने का प्रयास हुआ है, लेकिन इसके लिए व्यापक बड़ी योजना चाहिए.

MLA Satpal Singh Raizada targeting Satpal Satti
विधायक सतपाल सिंह रायजादा

By

Published : Aug 12, 2020, 7:21 PM IST

ऊनाः सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने जिला मुख्यालय पर बरसात में पानी के भराव की स्थिति के बीच पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के किए गए निरीक्षण पर सवाल खड़े किए हैं. सतपाल रायजादा ने कहा कि करीब 3 वर्ष होने को है और प्रदेश बीजेपी सरकार है.

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती यह प्रचार करते हैं कि मुख्यमंत्री और उनकी गहरी मित्रता है. ऐसे में वह असंवैधानिक शक्ति की तरह काम करना उनकी आदत हो गई है. मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग करने का हर संभव प्रयास क्षेत्र में किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

सतपाल रायजादा ने कहा कि सत्ती कोई नए नेता नहीं बने हैं कि उन्हें निरीक्षण करना पड़े. 18 वर्षों से वे चुनावी राजनीति में है, उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 18 वर्षों में क्या किया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह पानी भराव इसी वर्ष हुआ है क्या.

विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि वर्षों से पानी भराव की यह समस्या है. नगर परिषद के माध्यम इसे काफी काम करने का प्रयास हुआ है, लेकिन इसके लिए व्यापक बड़ी योजना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वीरभद्र सिंह से आग्रह कर करीब 23 करोड़ की योजना को ऊना के लिए बनवाया.

इसी बीच स्वा योजना का पैसा केंद्र सरकार की ओर से रोका गया, जिसके चलते बजट मिलने में देरी हुई. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बिठाया. रायजादा ने कहा कि हम लगातार इस मांग को उठाते आए हैं कि पानी निकासी की योजना के लिए सरकार बजट दें पर हर वर्ष बीजेपी सरकार ने इस ओर बेरुखी दिखाई है.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश के नदी-नाले उफान पर, लोगों ने की ब्यास नदी किनारे पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details