ऊना: पीडीएस प्रणाली के तहत वितरित किया जाने वाला राशन लोगों के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है. हालत यह है कि महीने के आखिरी दिन चल रहे हैं और अभी भी लोगों को राशन वितरण नहीं किया जा सका है. जिसका सीधा कारण राशन वितरण के लिए लगाई गई मशीनों के सर्वर का डाउन होना है. कई दिनों से बार-बार सर्वर डाउन होने के चलते यह मशीनें नहीं चल रहीं हैं.
वहीं, मशीनों पर फिंगरप्रिंट न लगने के चलते लोगों को राशन भी नहीं बंट पा रहा है. हालांकि कुछ डिपो होल्डर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अपने पास रखकर उन्हें पुरानी मैनुअल पद्धति के आधार पर ही राशन वितरण कर रहे हैं, जबकि राशन कार्ड होल्डर को महीने के अंतिम दिन से पहले आकर पीओएस मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट देना अनिवार्य होगा.
डिपो संचालक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा राशन डिपो में स्थापित की गई पीओएस मशीनें कई दिन से बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण नहीं चल रही है. जिसके चलते जिला भर के डिपो संचालकों को राशन वितरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन सर्वर डाउन होने के चलते यह मशीनें बंद रहती हैं जिसके चलते लोगों को राशन वितरित नहीं हो पाता.