ऊना: जयराम सरकार की महत्वाकांक्षी जन मंच योजना के तहत पहला जनमंच रविवार को आयोजित हुआ. कुठार खुर्द में आयोजित जनमंच के दौरान उदयपुर निवासी ऊषा देवी ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के सामने अपनी समस्या रखी. कहा कि घर बनाने के लिए पैसा आया था लेकिन वापस चला गया. इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि परिवार के पास घर बनाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है, जिसकी वजह से पैसा वापस गया है. इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने डीसी संदीप कुमार को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जनमंच कार्यक्रम के दौरान पनोह निवासी सोमदत्त ने आरोप लगाया कि जमीन की निशानदेही को लेकर पटवारी पैसों की मांग करता है और निशानदेही के लिए समय भी नहीं दे रहा है. अब बार-बार पटवारखाने के चक्कर लगा कर थक गया हूं. इस मामले को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जवाबदेह प्रशासन चाहती है, इसलिए ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए.
वहीं, उदयपुर निवासी गुरमीत कौर ने कहा कि बरसात का पानी घर में घुस जाता और मकान की रिपेयर के लिए पैसा भी नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी नहीं मिल रही. इस पर मुख्यतिथि ने पंचायत सचिव व कल्याण विभाग को कार्रवाई करने को कहा. उदयपुर की बलविंदर कौर ने भी अपने मकान की मरम्मत व बरसाती पानी का सही निकासी न होने का मामला उठाया.