ऊनाः गृहिणी सुविधा योजना के तहत ऊना के जरुरतमंद ग्रामीणों को पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किये गए. मंत्री ने कहा हिमाचल सरकार प्रदेश की गृहणी योजना के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सुविधा दे रही है. इसके लिए लोगों ने सरकार व्यक्त किया है.
कंवर ने कहा कि खाना पकाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना वरदान साबित हुई है. योजना के तहत पात्र परिवार जहां निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं गृहिणियों को रसोई के धुएं से भी निजात मिली है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग डेढ़ लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है.