ऊना: जिला के आई अस्पताल में ऊना जनहित मोर्चा और चौहान अस्पताल ने आंखों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 150 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, जिसमें से 50 रोगियों को आप्रेशन के लिए चुना गया. शिविर में 50 लोगों को निशुल्क चश्मे दिए गए, जबकि जरूरतमंदों को दवाइयां भी बांटी गई.
हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए किया प्रेरित
आंखों के विशेषज्ञ डॉ. सीएस चौहान ने बताया कि उनके अस्पताल ने भविष्य में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने बताया कि लोगों को हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं, जो लोग कार्ड बनवाने में सक्षम नहीं हैं. मोर्चा ने उनकी कार्ड बनाने में आर्थिक मदद की जाएगी.
लोगों को बांटी निशुल्क दवाइयां