हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक कंवर हरि सिंह पंचतत्व में हुए विलीन

हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार कंवर हरि सिंह का बुधवार को निधन हो गया. शहर के स्वर्गधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विभिन्न नेताओं ने उनके अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिवार को ढांढस बंधाया.

Kanwar Hari Singh died
Kanwar Hari Singh died

By

Published : Jul 29, 2020, 5:05 PM IST

ऊनाः हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार कंवर हरि सिंह का बुधवार को निधन हो गया. शहर के स्वर्गधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोक प्रकट किया और पारिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया.

81 वर्षीय कंवर हरि सिंह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. वह गिर जाने के कारण चोटिल हो गए थे और अपने निवास स्थान पर ही स्वास्थ्य सुविधा ले रहे थे. मंगलवार को अचानक उनकी सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. सरकारी नौकरी में रहते हुए उन्होंने एक जुझारू कर्मचारी नेता के रूप में कर्मचारियों के हक के लिए अनेक प्रयास किए. उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक के तौर पर भी उनकी भूमिक काफी अहम रही है. उनकी प्ररेणा और मार्गदर्शन की बदौलत आज हिमोत्कर्ष परिषद प्रदेश और देश में एक प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था के नाम से पहचानी जाती है.

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि उन्होंने समाज को एक समृद्ध साहित्यिक विरासत दी है. उनका अचानक चले जाना केवल परिवार के लिए ही नहीं समाज के लिए एक क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. कंवर हरि सिंह की अंत्येष्टि पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री समेत डीसी संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-शिमला में सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखरे एप्पल बॉक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details