ऊना: गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में आर्मी का एक मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोर्टार एक मिस फायर के चलते यहां हिमाचल के इस गांव में पहुंच गया है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जिला पुलिस के बम रोधी दस्ते की निगरानी में नो मैंस लैंड में रखा है. वहीं, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई नागरिक इस क्षेत्र में न आए.
शुक्रवार सुबह सेना की बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb Diffuse Squad) को मौके पर बुलाया गया है. वहीं, जिंदा मोर्टार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक गांव के जंगल क्षेत्र में किसी व्यक्ति को गुरुवार दोपहर बाद यह जिंदा मोर्टार मिला. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके चलते काफी अफरा-तफरी मच गई. हरकत में आई पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना व चुनावी प्रक्रिया ने रोकी पहाड़ों पर भांग की कटाई, चरस माफिया के हौसले बुलंद