हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

26 साल पुराना जिंदा मोर्टार मिलने से फैली सनसनी, किया गया Anti Bomb Squad के हवाले - बम डिफ्यूज स्क्वायड

ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में गुरुवार को आर्मी का एक जिंदा मोर्टार मिलने से अफरा तफरी मच गई. किसी व्यक्ति को गुरुवार दोपहर बाद यह जिंदा मोर्टार मिला. एक व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (Superintendent of Police Arjit Sen Thakur) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह सेना का बम डिफ्यूज स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचेगी उसके बाद इस मोर्टार को डिफ्यूज किया जाएगा.

live mortar found in Gagret of Una
गगरेट उपमंडल में मिला 26 साल पुराना जिंदा मोर्टार .

By

Published : Nov 11, 2021, 9:18 PM IST

ऊना: गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में आर्मी का एक मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोर्टार एक मिस फायर के चलते यहां हिमाचल के इस गांव में पहुंच गया है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जिला पुलिस के बम रोधी दस्ते की निगरानी में नो मैंस लैंड में रखा है. वहीं, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई नागरिक इस क्षेत्र में न आए.

शुक्रवार सुबह सेना की बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb Diffuse Squad) को मौके पर बुलाया गया है. वहीं, जिंदा मोर्टार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक गांव के जंगल क्षेत्र में किसी व्यक्ति को गुरुवार दोपहर बाद यह जिंदा मोर्टार मिला. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके चलते काफी अफरा-तफरी मच गई. हरकत में आई पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना व चुनावी प्रक्रिया ने रोकी पहाड़ों पर भांग की कटाई, चरस माफिया के हौसले बुलंद

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (Superintendent of Police Arjit Sen Thakur) ने बताया कि गगरेट उपमंडल के थप्पलां गांव में जिंदा मोर्टार मिला है. उन्होंने बताया कि यह करीब 26 साल पुराना मार्क 81 एमएम आई एलएल 1/95 का जिंदा मोर्टार है. सेना के जवानों द्वारा समय-समय पर हिमाचल की सीमा (Himachal border) के साथ पंजाब क्षेत्र में फायरिंग रेंज बनाई जाती है. आशंका जताई जा रही है कि उसी फायर रेंज से कोई मिस फायर मोर्टार इस क्षेत्र में आकर गिरा है.

फिलहाल उसे वीरान जगह पर ले जाकर बम रोधी स्क्वायड की निगरानी में रखा गया है, जबकि इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं, सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह सेना का बम डिफ्यूज स्क्वायड मौके पर पहुंचेगा और इस मोर्टार को डिफ्यूज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान! पद्मश्री करतार सिंह सौंखले की कलाकृतियों की अमेरिका में डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details