सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थित दो उद्योगों के कर्मचारियों ने श्रम, रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह का रास्ता रोक कर अपनी समस्याएं सुनाई. मजदूरों ने आरोप लगाया कि फार्मा के अधिकारी मनमर्जी करते हैं.
फार्मा उद्योग के कर्मचारियों ने मंत्री बिक्रम सिंह को सुनाई आपबीती, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थित दो उद्योगों के कर्मचारियों ने श्रम, रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह का रास्ता रोक कर अपनी समस्याएं सुनाई.
बता दें कि रोजगार तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह एकदिवसीय दौरे पर रहे. इसी बीच बरोटीवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पौधारोपण के दौरान उद्योगी क्षेत्र बरोटीवाला के झार माजरी स्थित अवतार फार्मा के कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मचारियों ने उद्योग द्वारा कामगारों के गेट बंद करने और लेबर ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. इसके अलावा जब मंत्री जी कृष्णपुरा स्थित ली मेरिट होटल में बीबीएन क्षेत्र के उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने पहुंचे तो, वहां भी औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के ओमेगा उद्योग के कर्मचारियों ने भी लेबर ऑफिसर बद्दी व उद्योग द्वारा कर्मचारियों का गेट बंद करने पर विरोध जताया.
मजदूरों का आरोप है कि जब लेबर ऑफिसर द्वारा समझौता करने के लिए तारीख देने के बावजूद भी उद्योगपति अपनी मनमर्जी करते हैं और लेबर ऑफिसर अपने दफ्तर में बैठे रहते हैं और ना ही उद्योग के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं. मजदूरों ने सरकार से मांग की है कि अगर मजदूरों के साथ इस प्रकार का शोषण बंद नहीं हुआ तो मजबूरन मजदूरों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और मजदूर उद्योग के गेट पर अमरण अनशन करना पड़ेगा. वहीं, दोनों मामलों को गंभीरता से देखते हुए उद्योग मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया और लेबर ऑफिसर को उद्योगपतियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए.