सोलनः एक ओर प्रदेश में भारी बरसात का कहर जारी है. वहीं, दूसरी ओर सोलन शहर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. शहर के अधिकतर हिस्सों में पिछले 6 दिनों से पेयजल सप्लाई चरमराई हुई है. हालत यह बन गए है कि लोगों को बाजार से पेयजल खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है.
यही नहीं, सोलन शहर के मिनी सचिवालय में भी पिछले 2 दिन से पानी की बूंद तक नहीं सप्लाई हो पाई है. जिसके कारण सचिवालय कैंटीन चाय विक्रेता बाजार से मिनरल वॉटर खरीद कर चाय बनाने को मजबूर है. शहर के अन्य हिस्सों की हालत इससे भी ज्यादा बुरी है.
सोलन शहर को पानी सप्लाई करने वाली अश्विनी पेयजल योजना पिछले 2 हफ्ते से बंद है. जबकि गिरी पेयजल योजना से भी सोलन शहर के लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग परेशानियां बढ़ गई हैं.
सोलन के मिनी सचिवालय में कैंटीन चला रहे नरेंद्र चौहान ने बताया कि यहां पर पानी ना आने के कारण उसे बाजार से मिरनल वाटर खरीदकर चाय बनानी पड़ रही है. जब मिनी सचिवालय में ही पानी नहीं आ रहा है तो शहर में क्या हालात होंगे. उन्होंने प्रशासन व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि मिनी सचिवालय में पानी की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए.