सोलन: प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली हार भाजपा के लिए आई ओपनर साबित होगी और उपचुनाव में जीत में रही कमी का आकलन कर 2022 में भाजपा मिशन रिपीट करेगी. यह बात आज सोलन (minister suresh bhardwaj solan visit) पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार जीत मिलना स्वाभाविक है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2003 में कांग्रेस अपनी सरकार के पहले 6 माह में ही ज्वाली की सीट हारे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होकर एक नया इतिहास रचेगी.
वहीं, दूसरी ओर सुरेश भारद्वाज कांग्रेस को भी नसीहत (Suresh Bhardwaj targeted Congress in Solan) देते हुए नजर आए. नगर निगम सोलन की सस्ता पानी देने घोषणा अब अधर में लटक गई है. निगम की शहरवासियों को सस्ता करने की फाइल अभी तक सरकार के पास ही नहीं पहुंच ही है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार को नगर निगम सोलन का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस का नसीहत देते हुए कहा कि जिसने वादा किया है, वह उसे पूरा करें. यदि यह फाइल उनके पास आएगी तो वे इस पर विचार करेंगे.