हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अर्की में अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई कार, हमीरपुर निवासी चालक की मौत

सोलन के अर्की में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. डीएसपी दाड़लाघाट ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

car collided with Parafit
car collided with Parafit

By

Published : Jul 18, 2020, 10:52 PM IST

सोलन: जिला सोलन के अर्की में बातल घाटी में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई. इससे पैरापिट पर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार एक कार नंबर कुनिहार से तेज गति से आई और पीपलूघाट की तरफ जा रही थी. कार में चालक और दो अन्य महिलाएं बैठी थीं. इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से जा टकराई. इससे पैरापिट पर बैठा व्यक्ति कुनिहार-बातल सड़क पर गिर गया. पैरापिट की नीचे आकर दब गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. व्यक्ति को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस में अर्की अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की पहचान रवि कुमार निवासी हमीरपुर के तौर पर हुई है. कार में बैठी महिलाओं को भी हल्की चोटें आई हैं और उनका उपचार भी चल रहा है.

डीएसपी दाड़लाघाट ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुनिहार की तरफ से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें-कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details