हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

World Tourism day Special: हिम आंचल की वादियों के कण-कण में बसी है खूबसूरती

हिमाचल प्रदेश की वादियों के कण-कण में खूबसूरती बसी है. कुफ्री, नालदेरा, चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं, चंबा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लवी मेला, कुल्लू का दशहरा प्रसिद्ध हैं. बोर्टिंग के लिए रेणुका जी, रिवाल्सर और गोविन्दसागर व गिरी नदी आदर्श स्थान हैं.

tourism places in himachal
tourism places in himachal

By

Published : Sep 27, 2020, 8:47 PM IST

सोलनः प्राचीन समय से हिमाचल को "देवभूमि" यानी देवताओं का स्थान के नाम से जाना जाता है. हिमालय पर्वत की शानदार ऊंचाई, अपनी विहंगम सुन्दरता और आध्यात्मिक शांति की आभा के साथ देवताओं का प्राकृतिक घर के सामान प्रतीत होता है. उच्च पर्वत मालाओं और पृथक घाटियों का राज्य होने के नाते यहां मंदिर वास्तुकला की कई अलग-अलग शैलियों का विकास हुआ और यहां पर नक्काशीदार पत्थर शिखर, पैगोड़ाशैली के धार्मिक स्थल, बौद्ध मठों के मंदिर या सिक्ख गुरुद्वारा हैं.

पर्यटन दृष्टि से अगर बात की जाए तो सोलन जिला भी पर्यटकों को लुभाने में आगे है. पर्यटक जब प्रवेश द्वार से हिमाचल आते हैं तो अक्सर कसौली और चायल की पहाड़ियों को देखकर अपने कदम थाम लेते हैं. कई बार कसौली और चायल की पहाड़ियों को देखकर पर्यटक हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जाने से गुरेज करते हैं.

वीडियो.

शायद यही वजह है कि अब सोलन जिला पर्यटन दृष्टि से आगे बढ़ने लगा है. सोलन में कसौली और चायल की पहाड़ियों के साथ ही एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर जटोली टेम्पल भी पर्यटकों की पहली पसंद है. ट्रेकिंग करने के लिए यहां करोल का टिब्बा है जहां पांडवों द्वारा गुफा बनाई गई है. वहीं साधुपुल में बने हट्स भी पर्यटकों को काफी लुभाते है.

मेले व मन्दिर हिमाचल की शान

प्राकृतिक सौन्दर्य और पर्यटन-स्थल-हिमालय के वक्ष पर फैले इस राज्य में प्रकृति ने उन्मुक्त भाव से सौन्दर्य को चहुं ओर छिटकाया है. समूचे राज्य में यत्र-तत्र अनेक सौन्दर्य-स्थल और पर्यटन-स्थल हैं. हिमाचल की राजधानी शिमला है, जिसे पर्वतों की रानी कहा जाता है. कुफ्री, नालदेरा, चम्बा, मंडी, डलहौजी, चायल, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, पांवटा साहिब आदि स्थान अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं.

वहीं, चंबा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लवी मेला, कुल्लू का दशहरा, कुफ्री का वार्षिक स्क्रीइंग उत्सव जगत् प्रसिद्ध हैं. बोर्टिंग के लिए रेणुका, रिवाल्सर और गोविन्दसागर, मछली के शिकार के लिए रोहड़, वरोट व गिरी नदी आदर्श स्थान हैं.

बर्फ से ढकारोहतांग पास दर्रा

बर्फ से ढका यह रोहतांग पास लेह राज मार्ग पर स्थित है. समुद्री तल से इसकी ऊंचाई 4,111 किलोमीटर है. यहां से ग्लेशियर, बर्फ की सफेद चादर से ढकी हिमालय की चोटियों और नदी का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. यह लेह जाने का मुख्य मार्ग है. पर्यटकों बढ़ती लोकप्रियता के कारण टूरिस्ट सीजन में रोहतांग मार्ग अक्सर पर्यटकों से भरा रहता है. यह दर्रा, दुनिया की सबसे ऊंची चलने वाली रोड है. जहां हर साल लाखों पर्यटक इस लॉफी पहाड़ पर भ्रमण करने आते हैं. यहां से मनाली हिल स्टेशन का मनोहर दृश्‍य दिखाई देता है. मनाली से यहां से 51 किलोमीटर की दूरी पर है. इन सभी के अलावा इस पर्यटन स्‍थल में आकर पर्यटक ट्रैकिंग, पैरालाइडिंग कर सकते हैं.

हिमाचल की मनमोहक मनाली

प्रदेश के हिल स्टेशन के क्षेत्रों की बात करते हैं तो मनाली का नाम ही सबसे पहले आता है. मनाली पर्यटक स्थलों का सेंटर है. देश विदेश के सेलानी यही आ कर रुकते हैं. मनाली बहुत्र ही ठंडा हिल स्टेशन है. यहां का मौसम साल भर एक जैसा ही रहता है. यहां गर्मियों में भी ठंड का एहसास होता है. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ों का नज्ज़ारा दिल को छू जाता है. कुल्लू-मनाली घुमने लोग ज्यादातर मई-जुलाई के समय आते हैं. कुल्लू-मनाली से दिल्ली का सड़क मार्ग 570 किलोमीटर दुरी पर है.

पहाड़ों की रानी शिमला

शिमला दुनिया भर के सैलानियों की पहली पसंद में शामिल है. शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी के साथ खुबसूरत हिल स्टेशन है. शिमला घूमने पर्यटक दूर दराज से आते हैं. शिमला जाने का रास्ता पहाड़ियों से होकर निकलता है. शिमला जाने वाली सड़कें घुमावदार हैं. शिमला हिल स्टेशन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दुरी पर स्थित है और दिल्ली से शिमला हिल स्टेशन का रास्ता लगभग 350 किलोमीटर पड़ता है. जाखू , रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी जैसे कई ऐसी जगह यहां मौजूद है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

हिम आंचल की वादियों में बसा खूबसूरत स्थल धर्मशाला

हिमाचल के हिल स्टेशनों में धर्मशाला को भी खास माना जाता है. ये स्थान भी पर्यटक दृष्टि से बहुत सुन्दर जगह है. जो हिमाचल की वादियों में बसा हुआ बहुत ही खुबसूरत हिस्सा है. यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. यहां का मौसम बहुत ही शानदार होता है. आपको बता दें यहां ‘धर्मशाला’ के क्षेत्र में मौसम का मिजाज पल भर में बदल जाता है. अगर 5 मिनट पहले धूप निकली हो तो पता नहीं अगले 5 मिनट में आपको खुली हवा चलती मिल सकती है. मौसम में इतना फेरबदल देखने को जल्द ही मिल जाता है. पर्यटक यहां की सुविधाओं का भरपूर आनंद उठाते हैं और मौसम को काफी इंजॉय भी करते हैं.

हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद

हिमाचल प्रदेश घूमने के लिहाज से पर्यटकों की पहली पसंद मानी जाती है और हर साल बहुत सारे पर्यटक यहां प्राकृतिक को निहारने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर भारतीय पर्यटकों के अलवा सालाना लाखों विदेशी पर्यटक भी यहां घुमने आते हैं.

वर्तमान हिमाचल आज अपने नए रूप में प्रवेश कर रहा है. आधुनिक सभ्यता और फैशन ने अपना पूरा जाल यहां नहीं फैलाया है. अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अब भी यहां के जीवन में परम्परा बसी हुई है.

धार्मिक तीर्थ स्थलों ने भी यहां समृद्धि लाने में सहायता की है. शिक्षा के विकास ने युवकों को नई दिशा दी. वहीं, औद्योगिक विकास के लिए कठिनाइयां होते हुए भी अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. प्रकृति की गोद में बसे हिमाचल के रूप को आज निखारा जा रहा है जिसमें प्राचीन और नवीनता का सुखद संयोग देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें-World Tourism Day: होटल हॉलिडे होम शिमला में पर्यटकों को परोसी गई हिमाचली धाम

ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर में CCTV के कड़े पहरे में संपन्न हुई स्टेट म्युनिसिपल सर्विस की परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details