हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव के लिए सोलन पुलिस तैयार, अंतरराज्यीय सीमाओं पर रहेगी पैनी नजर

लोकसभा चुनाव के चलते सोलन पुलिस ने प्रदेश के साथ लगने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर नजर रखने के लिए आवागमन के क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी की है.

सोलन शहर (फाइल फोटो)

By

Published : May 3, 2019, 3:26 PM IST

सोलन: लोकसभा चुनाव के चलते सोलन पुलिस ने प्रदेश के साथ लगने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर नजर रखने के लिए आवागमन के क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी की है. इसके अलावा पुलिस द्वारा सवेंदनशील और असवेंदनशील पोलिंग बूथ पर भी पुलिस की पैनी नजर होगी.

एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस के पास 6,00 पुलिस जवान है, जिनको सोलन के हर विधानसभा क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव वाले दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में अरिकिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सोलन के हर बूथ पर सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी.

जानकारी देते मधुसूदन शर्मा

ये भी पढ़ें:बाबा भलकू के 'वरदान' को कब मिलेगा विस्तार, रेलवे विस्तारीकरण में हिमाचल की अनदेखी पर ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में 46 सवेंदनशील पोलिंग बूथ हैं और 10 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details