सोलन:राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या (State level Shoolini fair) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे हुए थे. मेला का अंतिम दिन होने के चलते लोगों में खासा उत्साह था. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की लोग भी भड़क उठे. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur at Shoolini fair) अपने केबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश कश्यप और नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ मंच पर नाटी डाल (CM Jairam Natti) रहे थे, इसी दौरान लोग भी भरपूर जोश के साथ मंच के इर्द गिर्द नाटी डालने लगे. लेकिन इस दौरान भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस लोगों को धक्के मारती नजर आई.
बता दें कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से ये राज्यस्तरीय मेला आयोजित (MAA SHOOLINI FAIR) नहीं हो पा रहा था. ऐसे में जब इस बार मेले का आयोजन हुआ तो लोगों को खासा उत्साह था. मेले अंतिम दिन काफी तादाद में लोग यहां पहुंचे हुए थे. जब सीएम मंच पर नाटी डालने लगे तो लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए और मंच के आस पास ही नाटी डालते दिखे. तभी पुलिस बल ने लोगों को पिछ खदेड़ने के लिए उन्हें धक्का मारा, जिससे लोग भी गुस्सा गए. हालांकि प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए ये सब किया था, लेकिन जिस तरह से लोगों को धक्के मारे गए, उससे कहीं न कहीं लोगो में रोष देखने को मिला.