हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: बद्दी में धारा 144 लागू, डीसी ने जारी किए आदेश

सोलन जिला में तुरंत प्रभाव से धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं. जिला की सीमा में कोई भी व्यक्ति किसी कार्यक्रम, बैठक, जलसा रैली, कार्यशाला, सामुदायिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में न तो भाग ले सकेगा और न ही इनका आयोजन कर सकेगा.

Section 144 imposed in Baddi
बद्दी में धारा 144

By

Published : Mar 22, 2020, 9:06 AM IST

सोलन: जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सोलन जिला में तुरंत प्रभाव से धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला में किसी भी सार्वजनिक स्थल, पार्क, खेल मैदान या किसी वाहन के भीतर चार से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे.

जिला की सीमा में कोई भी व्यक्ति किसी कार्यक्रम, बैठक, जलसा रैली, कार्यशाला, सामुदायिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में न तो भाग ले सकेगा और न ही इनका आयोजन कर सकेगा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला में किसी भी स्थान पर भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दलों, अग्निशमन सेवा, पुलिस, सेना, अर्द्ध सैलिक बलों, कार्य पर तैनात सरकारी या अर्द्ध सरकारी कर्मियों, औद्योगिक इकाइयों के अन्दर और बाहर आने-जाने के स्थान पर कामगारों के आने-जाने पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. निजी कारों, टैक्सी, ऑटो रिक्शा पर यह आदेश उस स्थिति में लागू नहीं होंगे. परिवहन निगम की बसों व निजी बसों पर भी आदेश केवल उस स्थिति में लागू नहीं होंगे जब इनमें बैठने की कुल क्षमता की 20 प्रतिशत सवारियां ही हों.

रेस्तरां, ढाबों जैसे इटिंग प्वाइंट्स पर भी यह आदेश लागू नहीं होंगे. इटिंग प्वाइंट्स में बैठने के स्थान के मध्य एक मीटर की दूरी के नियम की अनुपालना अनिवार्य होगी. साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखना होगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. आदेश 15 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेंगे. आदेशों की अनुपालना न करने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि जिला दंडाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने पूर्ण प्रभाव से धारा 144 जिला सोलन में लागू कर दी है जिस पर आदेशों पर पालना करते हुए बीबीएन में भी इसे लागू कर दिया गया है. सभी थानों को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं और आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ ने भी लोगों से सहयोग देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन, CM ने विपक्ष से मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details