कसौली/सोलन: विधानसभा क्षेत्र कसौली (Kasauli Assembly Constituency) की राजनीति दिनोंदिन गरमाती जा रही है. बुधवार को कसौली कांग्रेस में एक नया मोड़ आ गया है. हाल ही में सोलन तहसील से नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त हुए ध्यान सिंह कांग्रेस में शामिल (Retired Naib Tehsildar Dhyan Singh joins Congress) हो गए हैं. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. इससे कसौली की राजनीति में नया भूचाल देखने को मिल सकता है.
ध्यान सिंह ने 12 जुलाई को स्वेच्छा से नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्ति ली थी. सेवानिवृत्ति बाद पहले उन्होंने अपने घर और फिर रविवार को कुमारहट्टी में बड़े समारोह का आयोजन किया था. इस आयोजन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) समेत विधायक विक्रमादित्य सिंह व अन्य दिग्गज नेता उपस्थित थे. सेवानिवृत्त पार्टी में कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति ने ही कई अटकलों पर विराम लगा दिया था, लेकिन ध्यान सिंह ने इस समारोह को साधारण समारोह बताया था और राजनीति से जोड़ने को साफ इनकार किया था.