सोलन:पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में प्रेस वार्ता कर रविवार को सोलन सदर के विधायक व पूर्व में मंत्री रहे धनीराम शांडिल ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. धनीराम शांडिल ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी वे सोलन निर्वाचन क्षेत्र में विकास करवाने में आगे रहे. उन्होंने कहा कि 2012 से 17 तक जब वे कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने 463 करोड़ रुपये के विकास के कार्य सोलन निर्वाचन क्षेत्र करवाए.
धनीराम शांडिल ने कहा कि 2017 के बाद विपक्ष में रहते हुए उन्होंने करीब 10 करोड़ के विकास कार्य निर्वाचन क्षेत्र सोलन में करवाए हैं. शांडिल ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार निर्वाचन क्षेत्र सोलन के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है, क्योंकि यहां पर कांग्रेस का विधायक है.
विधायक धनीराम शांडिल ने अपना पांच (former minister Dhani ram Shandil in Solan) साल का रिपोर्ट कार्ड सामने रखते हुए भाजपा से भी विकास कार्यों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. शांडिल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही सोलन निर्वाचन क्षेत्र के साथ भेदभाव करती आई है. ऐसे में विकास के कार्य जो आज भाजपा लोगों के सामने रख रही है वे सभी भी कांग्रेस कार्यकाल में किए गए थे.