हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर-दामाद' आमने सामने, जनता करेगी तय आखिर किसके दावे हैं सही - सोलन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) खड़े हैं. एक ओर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल. दोनों ही अपनी अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

political news of solan
सोलन कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग

By

Published : Jan 27, 2022, 6:28 PM IST

सोलन:प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप ने कहा कि पिछले चार साल में सोलन निर्वाचन क्षेत्र में करीब 650 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई. मुख्यमंत्री ने कर्मचारिेयों समेत हर वर्ग के लोगों को राहत दी है. डॉ. कश्यप ने सोलन के विधायक कर्नल शांडिल पर आरोप लगाया कि (BJP leader Dr Rajesh targets Congress) वह अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं और विधायक प्राथमिकता योजनाओं का लाभ चहेतों को देने की कोशिश कर रहे हैं. उधर कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने पलटवार किया है कि भाजपा नेता अच्छी किस्म के लेंस वाले चश्मे पहनें और धरातल पर हुए विकास कार्यों को बताएं.

गुरुवार को सोलन के रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता (Pc of BJP leader Dr Rajesh Kashyap) में डॉ. राजेश ने चार साल के दौरान सोलन निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया. भाजपा मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महासचिव संजीव सूद, भरत साहनी व मीरा आनंद इस प्रेसवार्ता के साक्षी बने. कश्यप ने कहा कि सोलन निर्वाचन क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा चार साल के दौरान 270 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं जिसमें सड़कों की टारिंग समेत भवन निर्माण व संपर्क मार्ग निमार्ण शामिल है.

4 सालों में जयराम सरकार ने सोलन में किए 650 करोड़ रुपए के विकास कार्य-डॉ. राजेश कश्यप ने जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का योजनाबद्ध उल्लेख किया. किसान, बागवान, बेरोजगारों व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत खर्च हुए धन का भी विवरण दिया. कुल मिलाकर राजेश कश्यप ने दावा किया कि मुखयमंत्री जयराम ठाकुर के आपार स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत सोलन निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक करीब 650 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं.

कांग्रेस परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही विधायक प्राथमिकता योजनाएं-राजेश कश्यप ने आरोप लगाया (BJP leader Dr Rajesh targets Congress) कि सोलन के विधायक कर्नल शांडिल अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं. राजेश ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक द्वारा विधायक प्राथमिकता योजनाओं को कांग्रेसी परिवारों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक प्राथमिकता योजनाओं का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिला है. डॉ. राजेश ने विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि वह विकास में बाधा डाल रहे हैं और अपने पत्र देकर कई योजनाओं से गांव को कटवा रहे हैं. पौधना पंचायत के तहत आंजी गांव को भी विधायक शांडिल ने पेयजल योजना से कटवाया है.

ये बोले पूर्व मंत्री और सोलन विधायक धनीराम शांडिल-दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल ने भी प्रेसवार्ता में (Pc of MLA Dhaniram Shandil) भाजपा नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि सोलन निर्वाचन क्षेत्र में कहां पर 650 करोड़ रुपए का काम हुआ है. भाजपा की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है और पूर्व कांग्रेस के कार्यों को गिनाकर भाजपा नेता झूठा श्रेय लेने की कोशिश रहे हैं.

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा (MLA Dhaniram Shandil targets BJP) कि भाजपा नेता विकास देखने के लिए अच्छी किसम के लेंस वाले चश्मे पहनें ताकि भाजपा को असलीयत में विकास नजर आए. शांडिल ने कहा कि उन्होंने कभी भी डराने वाली राजनीति नहीं की है और उन्होंने हमेशा आम लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिले ऐसी योजनाएं तैयार की है. भाजपा सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया है सिर्फ लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. इसका पता भाजपा को आने वाले चुनाव में चल जाएगा.

शांडिल बोले: यह तो पब्लिक है सब जानती है-सोलन के विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने भाजपा नेता राजेश कश्यप के आरोपों पर तीखा वार किया है और कहा है कि भाजपा नेताओं को अच्छी किसम के लेंस वाले चश्मे पहनकर सोलन निर्वाचन क्षेत्र में विकास देखना चाहिए. विधायक प्राथमिकता योजनाएं आम जनता के लिए बनाई जाती है. भाजपा झूठ की राजनीति पर जनता को भ्रमित करने की कोशिश न करें यह तो पब्लिक है यह सब जानती है.

बता दें कि साल 2017 में भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप अपने ही ससुर कर्नल धनीराम शांडिल के खिलाफ (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब साल 2022 के अंत में एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो चुकी है. बहरहाल दोनों ही नेता सोलन विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी-अपनी पार्टी का गुणगान कर रहे हैं लेकिन साल 2022 में किसे जनता का साथ मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें :Kuldeep Rathore PC in Shimla: मुख्यमंत्री जयराम घोषणाएं कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं, बिना बजट के कैसे पूरे होंगे वादे: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details