हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनूठी पहल: सोलन की मशिवर पंचायत के प्रधान ने शुरू किया पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम

सोलन की मशिवर ग्राम पंचायत (Mashiwar Panchayat of solan) के प्रधान ने नरेंद्र ठाकुर ने पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम (Panchayat Aapke Dwar program in solan) शुरू किया. इसके तहत लोगों ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की गई. ग्राम प्रधान का कहना है कि सभी वार्ड में पेय जल व सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पंचायत निरंतर कार्य करती रहेगी.

Mashiwar Panchayat pradhan new initiate
फोटो.

By

Published : Dec 17, 2021, 5:29 PM IST

सोलन:पंचायतचुनाव में जीत हासिल करने के बाद पंचायत के हर लोगों की समस्या के बारे में जानकारी हासिल हो सके इसके लिए जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत मशिवर के प्रधान (Mashiwar Panchayat pradhan new initiate) ने पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम (Panchayat Aapke Dwar program in solan) शुरू किया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के वार्ड नं 1 लुगासन्न सिहार्डी के गांव बस्सी से की गई.

गांव के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज लोगों ने पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए अपना योगदान देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने संपर्क मार्ग बायला से शुन्नू टिक्करी को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लाए जाने की मांग रखी थी. जिसपर ग्रामीणों को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है.

वहीं, संपर्क मार्ग सेर चिराग से बायला कड़ारी के लिए लोगों की सुविधा के लिए बस लगाने की व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया, संपर्क मार्ग सेर चिराग से बायला को जल्द से जल्द पक्का करवाने के लिए विभाग के अधिकारियों से मिलना सुनिश्चित करने पर भी योजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में पेय जल व सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पंचायत निरंतर कार्य करती रहेगी.

प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों में गति देने का भी सभी लोगों से आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत के हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बजौरा में वॉल्वो बस में सवार युवक से हेरोइन बरामद, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details