सोलन:कोरोना समर्पित मेकशिफ्ट अस्पताल में छह दिनों से चली आ रही नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नर्सों से मिलकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया. स्वास्थ्य मंत्री के साथ एसडीएम सोलन अजय यादव, सीएमओ डॉ. राजन उप्पल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों की मांगों को गंभीरता सुना. मौके पर ही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से मोबाइल पर बात की और नर्सों को आ रही समस्याओं को जल्द निपाटने के आदेश दिए. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिसके लिए मेकशिफ्ट अस्पताल भी बनाए गए हैं. यहां कार्य करने के लिए निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ और नर्सों को नियुक्त किया गया है.
सोलन में आउटसोर्स के जरिए रखे गए स्टाफ की न तो समय पर निर्धारित पगार मिल रही थी और न ही किसी तरह के इंसेंटिव दिया जा रहा है. यहां तक की कुछ नर्सों को तो ज्वाइनिंग लेटर तक नहीं दिया गया है. जिसको लेकर पिछले छह दिनों से मेकशिफ्ट अस्पताल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर था.