सोलन: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग (OPS Demand in Himachal) को लेकर लगातार प्रदेश में कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे (NPS Employees hunger strike in Himachal) हैं. प्रदेश में रोजाना 24 घंटे तक कुछ कर्मचारी अनशन में हिस्सा लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, सोलन पहुंचे न्यू पेंशनर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वे आखिरी सेकेंड, आखिरी मिनट तक ओपीएस बहाल होने का इंतजार सरकार की ओर से करेंगे.
सरकार का साथ देंगे कर्मचारी, लेकिन OPS करें बहाल:प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार जल्द से जल्द ओल्ड पेंशन स्कीम को प्रदेश के अंदर बहाल नहीं करती है तो सरकार को वोट के माध्यम से करारा जवाब दिया (NPS Employees hunger strike in Solan) जाएगा. जिसके लिए कर्मचारी पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार यदि ओल्ड पेंशन बहाल करने में विफल रहती है तो इसका इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल ओपीएस बहाली की बात करेगा कर्मचारी उसे ही वोट देने वाले हैं. (ultimatum of nps employees to government)