हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन - सोलन की लेटेस्ट खबरें

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के वजह से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार की सुबह सोलन के क्यारीबंगला इलाके में लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया. सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी मशीन पहाड़ी से गिरे मलबे के नीचे दब गई. हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.

nh-5-blocked-in-solan-due-to-landslide
फोटो.

By

Published : Aug 10, 2021, 10:24 AM IST

सोलन: लैंडस्लाइड की वजह से एक बार फिर एनएच-5 यातायात के लिए बाधित हो गया. वाकनाघाट से सोलन की तरफ जाते हुए क्यारीबंगला के पास पहाड़ी दरकने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है. पहाड़ी दरकने के कारण सड़क में खड़ी जेसीबी मशीन इसकी चपेट में आ गई. हालांकि, किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, फोरेलन प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8:20 बजे फोरेलन निर्माता कंपनी के वाहन चालक काम के लिए मौके पर पहुंच रहे थे. उस समय पहाड़ी दरकनी शुरू हो गई थी, पहले थोड़ा-थोड़ा मलबा पहाड़ी से गिर रहा था. लेकिन करीब 8:30 बजे एकदम से पूरी पहाड़ी नीचे आ गई, जिस कारण मलबे की चपेट में सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन भी आ गई है.

वीडियो.

बता दें कि इससे पहले भी NH-5 पर कई बार पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ चुके हैं. परमाणु से शिमला तक चले फोरलेन कार्य में बरसात के दिनों में पहाड़ी दरकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि, प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के दिनों में पहाड़ी अगर दरकती है तो उसे तुरंत खोला जाएं, फिलहाल खबर लिखे जाने तक मलबा हटाने का कार्य फोरेलन निर्माता कंपनी द्वारा किया जा रहा है. ताकि एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकती है पाबंदियां, नियमित कक्षाओं पर भी पुनः विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details