हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Lack of facilities: नालागढ़ अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को किया जा रहा रेफर - सोलन में स्वास्थ्य सुविधाएं

नालागढ़ अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ (Lack of facilities in Nalagarh Hospital) रहा है. अस्पताल में चल रही चिकित्सकों की कमी सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन गई है. जिस कारण मरीजों को छोटी सी बीमारी होने पर भी रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में यहां लोगों के अंदर सरकार के प्रति काफी रोष है. इसी मांग को लेकर नालागढ़ महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है.

Lack of facilities in Nalagarh Hospital
नालागढ़ अस्पताल में समस्याएं

By

Published : Jan 27, 2022, 5:14 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में बने अस्पताल में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर नालागढ़ महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी ने (Nalagarh mahila swasthya Sangharsh Vahini) एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उनके द्वारा अस्पताल में पेश आ रही कमियों को उजागर किया गया है.

इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी की अध्यक्षा इंदु वैद्य ने सरकार से मांग की है कि नालागढ़ अस्पताल 100 बिस्तरों का हॉस्पिटल है लेकिन यहां पर्याप्त सुविधाएं ही नहीं हैं. यहां तक (Lack of facilities in Nalagarh Hospital) अस्पताल में चिकित्सकों के पद भी खाली चल रहे हैं. चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को यहां से रेफर कर दिया जाता है चाहे कोई आपातकालीन स्थिति भी न हो.

उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर एसडीम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को एक ज्ञापन भेजा गया है. ताकि नालागढ़ अस्पताल में आने वाले मरीजों (Lack of facilities in Nalagarh Hospital) को पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके. वहीं, नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि नालागढ़ की महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है और उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के नाम एक मांग पत्र दिया है.

ये भी पढ़ें :ऊना में आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता: अनूप केसरी बोले- भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू

ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details