हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जवानों की मदद से टली तबाही, 360 जवानों की टीम ने जंगल में लगी भीषण आग को किया काबू

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 14 जीटीसी की समय पर की गई इस कार्रवाई ने जंगल और आसपास की आबादी को बड़े नुकसान बचा लिया है. उन्होंने बताया कि जंगल की आग लगभग 1000 मीटर के क्षेत्र में 800 मीटर तक फैल गई थी.

जंगलों में भड़की आग को जवानों ने किया काबू.

By

Published : Jun 4, 2019, 3:03 PM IST

सोलन: गोरखा भर्ती केंद्र सुबाथू के आसपास के जंगलों में भड़की आग को सेना के जवानों की मदद से काबू कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार गोरखा छावनी केंद्र के फायरिंग रेंज कालीधर में आग लगी थी. नाले से जंगल में फैली आग 14 जीटीसी प्रशिक्षण केंद्र और आवासों की तरफ बढ़ रही थी.

जंगलों में भड़की आग को जवानों ने किया काबू.

आग से उठते धुएं के चलते समूचा सबाथू क्षेत्र धुएं से भर गया था. इस दौरान करीब दो घंटे तक आसमान में पूरी तरह से धुएं के बादल छाये रहे. वन विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची गोरखा भर्ती केंद्र के जवानों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: BJP का चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद शर्मा निलंबि

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 2 अधिकारी, 7 जेसीओ और 14 जीटीसी के 360 जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. सेना के जवानों के इस प्रयास से जंगल की आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया और जवानों ने छावनी की तरफ बढ़ रही आग को पूरी तरह से बुझा दिया है.

जंगलों में भड़की आग को जवानों ने किया काबू.

उन्होंने बताया कि 14 जीटीसी की समय पर की गई इस कार्रवाई ने जंगल और आसपास की आबादी को बड़े नुकसान बचाया. उन्होंने बताया कि जंगल की आग लगभग 1000 मीटर के क्षेत्र में 800 मीटर तक फैल गई थी. सेना के जवान सही समय पर निर्णय नहीं लेते तो यह भंयकर तबाही मचा सकती थी.

जंगलों में भड़की आग को जवानों ने किया काबू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details