हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दीः उद्योग में लगी भीषण आग, 15 लाख का नुकसान

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित एक उद्योग में आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

fire broke out industry in baddi
fire broke out industry in baddi

By

Published : Oct 22, 2020, 10:33 PM IST

सोलन/बद्दीःजिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्रबद्दी के काठा स्थित एक उद्योग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया. आनन-फानन में उद्योग प्रबंधन ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

वहीं, मौके पर आई दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. आग की स्थिति को देखते हुए दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने के लिए फॉर्म सप्रे का इस्तेमाल भी किया, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

वहीं उद्योग का फायर सिस्टम भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा था, जिसके चलते बद्दी के एक अन्य निजी धागा उद्योग से भी फायर टेंडर मंगाया गया. वहीं, जब उद्योग में लगे फायर सिस्टम को देखा तो यह पाया गया कि उद्योग द्वारा जो फायर हाइड्रेंट लगाया गया है उसमें प्लास्टिक की पाइपों का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच दमकल अधिकारी बद्दी द्वारा की जा रही है.

वीडियो.

मामले की पुष्टि करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी बद्दी कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया की दमकल केंद्र बद्दी में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि इससे उद्योग का करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है.

फिलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, जब अग्निशमन विभाग अधिकारी से उद्योग में लगे फायर सिस्टम के बारे में पूछा गया तो दमकल अधिकारी बद्दी ने इस पर कोई उचित जवाब नहीं दिया, जबकि मौके पर उद्योग में फायर सिस्टम के पास से उद्योग तक प्लास्टिक की पाइपों का इस्तेमाल साफ देखा गया.

ये भी पढ़ें-BJP कार्यालयों के शिलान्यास के समय जेपी नड्डा को याद आए पीएम मोदी, सीएम जयराम को भी सराहा

ये भी पढ़ें-कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details