सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे के सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara Toll Plaza) पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हंगामा (Fight on Sanwara Toll Plaza) हो गया. यहां ट्रक चालकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच कीसी बात को लेकर झड़प हो गई.मामला इतना बढ़ गया कि टोल प्लाजा कर्मचारियों को टोल प्लाजा बंद करना पड़ा. ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा पर बने बूथों और कंप्यूटरों को तोड़ दिया, जिसके चलते जाम लग गया. वहीं, टोल प्लाजा कर्मचारियों ने ट्रक चालकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
कहासुनी के बाद मारपीट : मिलीजानकारी के अनुसार 12:30 बजे किसी बात को लेकर टोल प्लाजा और एक ट्रक ड्राइवर के बीच कहासुनी (Fight between truck driver and Workers of Toll Plaza) हुई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पहले टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एक ड्राइवर को पीट दिया.
रातभर टोल प्लाजा रहा बंद: ड्राइवर को पीटने बाद मौके पर अन्य ड्राइवरों ने टोल प्लाजा के कंप्यूटर तोड़ डाला. इससे टोल प्लाजा में पर काम ठप हो गया. (Sanwara Toll Plaza closed) और जाम की स्थिति पैदा हो (traffic on Sanwara Toll Plaza) गई. इसकी सुचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले मामले को शांत किया और ट्रैफिक बहाल कराया. पुलिस के अनुसार ट्रक चालकों ने शराब पी रखी थी. नशे के हालत में चालकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की.