हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालका शिमला रोड पर विवाद, ट्रक चालकों ने किया टोल कर्मचारी पर तलवार से वार

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara Toll Plaza) पर ट्रक चालकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया (Fight on Sanwara Toll Plaza) है. मामला इतना बढ़ गया कि टोल प्लाजा को कर्मचारियों को टोल प्लाजा को बंद करना पड़ा, इसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

Fight on Sanwara Toll Plaza
सनवारा टोल प्लाजा पर हंगामा

By

Published : Aug 12, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 2:55 PM IST

सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे के सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara Toll Plaza) पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हंगामा (Fight on Sanwara Toll Plaza) हो गया. यहां ट्रक चालकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच कीसी बात को लेकर झड़प हो गई.मामला इतना बढ़ गया कि टोल प्लाजा कर्मचारियों को टोल प्लाजा बंद करना पड़ा. ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा पर बने बूथों और कंप्यूटरों को तोड़ दिया, जिसके चलते जाम लग गया. वहीं, टोल प्लाजा कर्मचारियों ने ट्रक चालकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

सनवारा टोल प्लाजा ट्रक चालकों और टोल कर्मियों के बीच झड़प.

कहासुनी के बाद मारपीट : मिलीजानकारी के अनुसार 12:30 बजे किसी बात को लेकर टोल प्लाजा और एक ट्रक ड्राइवर के बीच कहासुनी (Fight between truck driver and Workers of Toll Plaza) हुई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पहले टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एक ड्राइवर को पीट दिया.

रातभर टोल प्लाजा रहा बंद: ड्राइवर को पीटने बाद मौके पर अन्य ड्राइवरों ने टोल प्लाजा के कंप्यूटर तोड़ डाला. इससे टोल प्लाजा में पर काम ठप हो गया. (Sanwara Toll Plaza closed) और जाम की स्थिति पैदा हो (traffic on Sanwara Toll Plaza) गई. इसकी सुचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले मामले को शांत किया और ट्रैफिक बहाल कराया. पुलिस के अनुसार ट्रक चालकों ने शराब पी रखी थी. नशे के हालत में चालकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की.

टोल कर्मी पर तलवार से वार: बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान कुछ चालकों ने तलवार और लोहे की रॉड से टोल कर्मचारियों को मारा. तलवार से सारे लेन बूथों को तोड़ और लगे सारे सिस्टम तोड़ दिए. उसके बाद टोल प्लाजा कंट्रोल रूम और सर्वर रूम में भी तोड़ फोड़ की. (Fight on Sanwara Toll Plaza) इतना ही नहीं चालकों ने तलवार से एक टोल कर्मी के सिर पर वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गया.

सनवारा टोल प्लाजा पर हंगामा.

सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान: बता दें कि टोल प्लाजा सरकार द्वारा स्थापित किया गया है. चालकों ने टोल पर तोड़ -फोड़ कर सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया ,जिसे लेकर टोल कर्मियों ने धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:फूड कमीशन चेयरमैन और सेक्रेटरी के बीच हाथापाई मामला: पुलिस ने किया मामला दर्ज, आज हो सकती पूछताछ

Last Updated : Aug 12, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details