सोलनः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पदोन्नत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ 28 फरवरी को सोलन में होने वाले अधिवेशन में अपनी मांगें व समस्याएं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने रखेंगा. संघ के प्रदेशाध्यक्ष जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिली है.
जेसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 28 फरवरी को संघ का अधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे.
विद्युत कर्मचारियों को कोई राहत नहीं
जेसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन विद्युत कर्मचारियों को कोई भी राहत नहीं दी गई है. इस बात को लेकर संघ में सरकार के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का प्रबंधन वर्ग संघ की मांगों को स्वीकृत करने के बजाय मुख्यमंत्री के आदेशों को अनसुना कर रहा है.