सोलन: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह में बनाए जाने वाले हस्त निर्मित उत्पादों को अब पोस्ट ऑफिस में भी खरीदा जा सकेगा. पोस्ट ऑफिस सोलन (post office solan) की मुख्य शाखा में स्वयं सहायता समूह (Self help group) की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित तैयार किए गए उत्पादों के लिए स्टॉल लगाया गया है. स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल के तहत सोलन के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हस्तनिर्मित उत्पादों से न सिर्फ अपनी कला का हुनर दिखा रही है बल्कि उसको अपना रोजगार का जरिया भी बना रही हैं.
स्वयं सहायता समूह की तरफ से प्रदर्शनी में भाग लेने आई कोठी देवरा से मनीषा ने बताया कि वह ग्लास पेंटिंग बनाने का कार्य करती हैं और लोग इसे पसंद भी करते हैं. उन्होंने बताया कि आज उनकी पेंटिंग को पोस्ट ऑफिस में लग रहे स्टॉल में दिखाया गया है, उन्होंने बताया कि 1 घंटे में यह पेंटिंग बनकर तैयार हो जाती है और लोग इसे पसंद भी करते हैं. वहीं, कंडाघाट ब्लॉक (kandaghat block) से आईं नीलम वर्मा ने बताया कि वे अचार बनाने का कार्य करती हैं और उनके बनाए उत्पाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उन्हें पोस्ट ऑफिस में अपने उत्पाद की प्रदर्शनी का मौका मिला है, जिससे उनका हौसला भी पड़ा है.
वहीं, डीसी सोलन कृतिका कुल्हरी (DC Solan Krutika Kulhari) ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बेहतरीन कार्य जिला में किया जा रहा है. वहीं, महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देने के लिए आज उनके द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के लिए पोस्ट ऑफिस सोलन में स्टॉल लगाया गया है, जहां पर लोग आकर उनके उत्पाद को खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला रेलवे स्टेशन और हिमाचल के प्रमुख मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट