सोलन: जिला सोलन में तीन दिन से जारी मूसलधार बारिश व तूफान से सरकारी व निजी संपत्ति सहित फसलों को नुकसान पहुंचा है. अकेले लोक निर्माण विभाग को जिले में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
बारिश से सड़कों पर मलबा आने से चार सड़क मार्ग बाधित हैं. इनमें परवाणू से गदयाड़, पट्टा से जोहड़जी, शिमला-अर्की वाया कुनिहार, सोलन से झाजा आदि मार्गों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग शुक्रवार शाम तक इन सड़कों को बहाल करने में जुटा रहा. नगर परिषद सोलन के अंतर्गत कई स्थानों पर डंगे गिरे हैं.
नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर एक में दुर्गा माता मंदिर के साथ गुरुवार रात हुई बारिश से डंगा गिर गया, जिससे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इससे यहां के आसपास स्थित घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. सोलन के उदय विहार स्थित रानी देवी के घर का डंगा गिरने से करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. शुक्रवार को नगर परिषद व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया.
वहीं, गुरुवार रात आए तूफान से कई पेड़ भी बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे कई स्थानों पर बिजली की तारें टूट गई. बारिश में बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी. विद्युत विभाग की मानें तो सोलन मंडल में तारें टूटने से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी जगोटा ने बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जिला में करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान है. जिले में चार सड़कें बाधित हैं, जिनको जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.
कॉलेज भवन पर पेड़ गिरने से ग्रिलों व गाड़ी को नुकसान