सोलनः नगर निगम चुनाव समाप्त हो चुके हैं, लेकिन अभी भी राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रखे हुए हैं. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी और महामंत्री रोहित ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों कांग्रेस नेताओं को धमकियां दे रहे हैं. सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक संवैधानिक पद पर बैठकर जिस तरह की बातें कर रहे हैं वो नगर निगम चुनावों में मिली हार की बौखलाहट को दिखाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के होने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन शायद भूल गए कि जिनको उन्होंने सोलन चुनावों का प्रभार सौंपा था वो खुद कोरोना काल में भ्रष्टाचार करते हुए पाए गए थे.
'घोटालों के आरोपी बने दूध के धुले'
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने जब मेयर पद की दावेदारी रखी तो उस समय भी उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं था जो मेयर पद का दावेदार बन सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिसके ऊपर जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और जिसे सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी थी. उसी को ही भाजपा ने मेयर पद का दावेदार बना दिया. सेठी ने कहा कि भाजपा के पास कौन सी ऐसी जन्मघुटी है, जिसे पीने से सारे भ्रष्टाचार के आरोप खत्म हो जाते हैं.
'शेर की खाल में छिपे भेड़िये की तरह हैं भाजपाई'
वहीं, कांग्रेस पार्टी के महामंत्री रोहित ने कहा कि भाजपा की दोहरी राजनीति को अब जनता जान चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. शेर की खाल में छिपे हुए भेड़िये की तरह भाजपा के लोग काम करते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव से साफ हो गया है की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया. उससे साफ जाहिर है कि 2022 में प्रदेश की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू