हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना वायरस के 18 नए मामले, जिला में कुल 287 संक्रमित - सोलन में कोरोनावायरस

सोलन में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं. इनके साथ कोरोना का आंकड़ा 287 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामले 178 पहुंच चुके हैं. सोलन जिला में वर्तमान में 3,495 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.

coronavirus positive in solan
coronavirus positive in solan

By

Published : Jul 16, 2020, 10:02 PM IST

सोलनः प्रदेश में इन दिनों कोरोनावायरस का हब जिला सोलन बनता जा रहा है. जिला सोलन में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 7 दिनों में करीब 150 के करीब मामले जिला सोलन में सामने आ चुके हैं.

इसके साथ ही जिला सोलन हिमाचल प्रदेश का कोरोना मामलों का सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों का जिला बना हुआ है. गुरूवार को भी जिला सोलन में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों 18 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी था. इसमें से यह नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों नालागढ़ की एक टेक्सटाइल कंपनी में कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. उसी से संबंधित बीते दिनों सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. इसके एक साथ 14 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, बद्दी क्षेत्र में भी एसएसएफ टेक्नो प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी के 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. सुबाथू छावनी क्षेत्र का एक आर्मी का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि 18 नए मामलों में 2 महिलाएं हैं बाकी 16 पुरुष पॉजिटिव पाए गए है.

सोलन में एक्टिव 178 मामले

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में 18 नए मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा 287 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामले 178 पहुंच चुके हैं. सोलन जिला में वर्तमान में 3,495 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.

इन 3,495 व्यक्तियों में से 2,729 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 2,034 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. 695 अन्य व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं. 606 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को भी कोरोना से संबंधित करीब 400 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

बीबीएन क्षेत्र में 7 दिनों में करीब 130 मामले

बता दें कि जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में लगातार उद्योगों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. बीते 7 दिनों में करीब 130 मामले बीबीएन क्षेत्र से ही सामने आए हैं जो कि उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी है. इन सभी मामलों में कर्मचारी बाहरी राज्यों से लौटे हैं और बिना आइसोलेट हुए काम पर लौट गए थे जिस कारण यह मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बच्चों की ऑनलाइन क्लास में चला आपत्तिजनक वीडियो, स्कूल प्रबंधन ने दर्ज करवाई शिकायत

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के नवजात बच्चे की हुई मौत: DDU शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details