हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में अंगीकार अभियान का समापन, समारोह में कर्मियों को किया गया सम्मानित

सोलन में अंगीकार अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में अंगीकार योजना के बारे में सभी को जानकारी दी गई और इस योजना को सफल बनाने के लिए जिन कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें एसडीएम सोलन ने सम्मानित भी किया.

plantation in solan
सोलन में अंगीकार अभियान का समापन

By

Published : Dec 10, 2019, 9:42 PM IST

सोलन:नगर परिषद सोलन में अंगीकार अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने की. समापन समारोह में स्कूली बच्चों, समाजिक संस्थाओं और नगर परिषद कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

समारोह में अंगीकार योजना के बारे में सभी को जानकारी दी गई और इस योजना को सफल बनाने के लिए जिन कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें एसडीएम सोलन ने सम्मानित भी किया.

वीडियो.

एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सहयोग देने के लिए शपथ दिलवाई. वहीं, इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया. रोहित राठौर ने बताया कि आज उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जिनकी वजह से अंगीकार योजना सफल हो सकी है.

एसडीएम ने कहा कि सम्मान समाहरोह से कर्मचारियों में और ऊर्जा आएगी और वह सोलन को सुंदर बनाने के लिए और प्रयासरत रहेंगे. इस तरह के अभियान से पंचायतों को भी भाग लेना चाहिए. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर और कार्यकारी अधिकारी गुरमीत सिंग नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details