हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मौसम ने ली करवट: 24 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वीरवार को लाहौल स्पीति में जहां हिमपात हुआ है. वहीं, मंडी शिमला, कुल्लू सहित कई इलाकों में हल्की (Snowfall In Himachal Pradesh) बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 जनवरी (meteorological department shimla on weather) से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वीरवार को राजधानी शिमला में सुबह बारिश हुई है जिससे ठंड दोबारा से लौट आई है.

weather update of himachal pradesh
हिमाचल में मौसम ने ली करवट

By

Published : Jan 20, 2022, 4:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वीरवार को लाहौल स्पीति में जहां हिमपात हुआ है. वहीं, मंडी शिमला, कुल्लू सहित कई इलाकों में हल्की (Snowfall In Himachal Pradesh) बारिश हुई है. हालांकि शिमला और कुल्लू, लाहौल स्पीति में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है.

मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 जनवरी (meteorological department shimla on weather) से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वीरवार को राजधानी शिमला में सुबह बारिश हुई है जिससे ठंड दोबारा से लौट आई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 21 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (weather update of himachal pradesh) सक्रिय होगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Weather Forecast in Himachal) ने बताया कि लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरवाट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में धुंध भी छाई रहेगी.

बता दें कि बीते एक सप्ताह से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ था. जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन अब दोबारा से मौसम के करवट बदलने से लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ेगा. वहीं, बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में शादी समारोह में खाना परोसने की अनुमति, इवेंट रजिस्टर पोर्टल पर आ रहे धड़ाधड़ आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details