हिमाचल प्रदेश में मौसम हुआ 'कूल-कूल', आने वाले इतने दिनों तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन तापमान में गिरावट के चलते सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है और जिले में ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है कि अक्टूबर माह में ही बर्फबारी देखने को मिली है.
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
By
Published : Oct 26, 2021, 7:58 AM IST
शिमला: दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में अब मौसम साफ हो गया है. सोमवार को शिमला सहित सभी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन तापमान में गिरावट के चलते सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है.
बीते दिन शिमला जिले की हाटू पीक सहित ऊपरी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. कई वर्षों के बाद सितंबर माह में जिला में बर्फबारी हुई है. आमतौर पर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में नवंबर माह में ही बर्फबारी होती है. बर्फबारी होने से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे सुबह शाम ठंड काफी बढ़ गई है.
वीडियो.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान रोहतांग सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है. इसके अलावा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है और जिले में ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है कि अक्टूबर माह में ही बर्फबारी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में आगामी 5 दिन मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ फिर से दस्तक देगा, जिसकी वजह से फिर से मौसम में बदलाव आएगा. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी. इस दौरान बर्फबारी होने की संभावना भी बनी रहेगी.
वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...