शिमला:हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को खिली धूप से मौसम खुशगवार हो गया. इससे सर्दी के प्रभाव में कमी आई है और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी से अवरूद्व सड़कों को बहाल करने में तेजी आई. लाहौल-स्पीति जिला में बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी से उतर गया था और रास्ते बंद होने के कारण कई पर्यटकों के वाहन फंस गए. मौसम खुलने पर सेना व स्थानीय प्रशासन ने फंसे हुए अधिकांश पर्यटकों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
बता दें कि दो दिनों से लाहौल-स्पीति समेत प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, बारालाचा दर्रा में 60 जबकि रोहतांग में 35 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है. जिससे मनाली-लेह, ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं. वहीं, मौसम साफ होते ही मनाली-लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बीआरओ की एक टीम सरचू से बारालाचा, जबकि दूसरी टीम दारचा से बारालाचा की ओर बढ़ेगी. जांस्कर व कारगिल को जोड़ने के लिए बीआरओ की तीसरी टीम दारचा से शिंकुला की ओर सड़क बहाल करेगी.