हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update: 18 मार्च तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहेगा खराब

18 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 16 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 17 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. साथ ही मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

weather update of himachal pradesh
18 मार्च तक मौसम रहेगा खराब

By

Published : Mar 14, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 8:25 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 16 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 17 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. साथ ही मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी

रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. मौसम साफ होने से तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वीडियो.

तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. जिसके चलते तापमान में दो से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा

मनमोहन सिंह ने कहा कि मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 मार्च के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा .

बाहरी राज्यों से पर्यटक भी शिमला पहुंचे

वहीं, रविवार को काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, लेकिन राजधानी शिमला में दिनभर धूप खिली रही.

ये भी पढ़ें:हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं

Last Updated : Mar 14, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details