शिमला: बीते दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आठ जनवरी को कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
मंगलवार को राजधानी शिमला में तापमान 0.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मनाली, डलहौजी, किन्नौर और केलांग में तापमान माइनस में चला गया है. ऐसे में पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है और बुधवार को भी कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को मौसम साफ हो जायेगा, लेकिन 11 जनवरी के बाद फिर से मौसम करवट बदलेगा.
ये भी पढ़ें: खराब मौसम बना बाधा, कुल्लू से लाहौल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें फिर हुई रद्द
बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिन से जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है.