शिमला: हिमाचल में आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने वीरवार को चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
विभाग ने गुरुवार को बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन सिरमौर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने से लैंडस्लाइड की आशंका भी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.
राजधानी शिमला में गुरुवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 16°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 21°c दर्ज किया जाएगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. केलांग में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 10°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 33°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24°c रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा.