शिमला: हिमाचल प्रदेश में 24 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में मानसून 5 जुलाई से रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विभाग ने इसके चलते 5 और 6 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है. 8 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 15°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 20°c रहेगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. केलांग में अधिकतम तापमान 26°c और न्यूनतम तापमान 11°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23°c रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 36°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा.