हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद में कम जनसंख्या वाले वार्डों को किया जाएगा मर्ज, 9 वार्डो होगा सीमांकन

एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि बीते वर्ष हुए नगर परिषद चुनाव के दौरान कई लोगों ने आपत्ति जताई थी कि कई वार्डों में लोगों की जनसंख्या अधिक है और कई वार्डों में जनसंख्या कम है. जिसको लेकर लोगों ने इसमें बदलाव करने की मांग की है.

Ward will be merged to ward less population in city council Rampur
एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन

By

Published : Sep 2, 2020, 5:54 PM IST

रामपुरः उपायुक्त शिमला के निर्देश के बाद रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डो का पुन सीमांकन किया गया है. इसकी जानकारी एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने दी. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हुए नगर परिषद चुनाव के दौरान कई लोगों ने आपत्ति जताई थी कि कई वार्डों में लोगों की जनसंख्या अधिक है और कई वार्डों में जनसंख्या कम है. जिसको लेकर लोगों ने इसमें बदलाव करने की मांग की है.

एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक ही फिर से सीमांकन किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी नियमों के मुताबिक जिस नगर परिषद में जनसंख्या 12 हजार से अधिक हैं. वहां 9 से अधिक वार्ड नहीं बनाए जा सकेंगे.

वीडियो.

जनगणना के मुताबिक नगर परिषद की जनसंख्या करीब 9 हजार के आसपास हैं. ऐसे में 4 वार्डों को जोड़ कर दो वार्ड जबकि 2 वार्डों को विघटन कर 4 वार्ड बनाए जाएंगे और उन्होंने बताया कि वार्ड की संख्या नौ ही रहेगी.

एसडीएम ने बताया कि हाल ही में वार्ड नंबर-1 में 1241, वार्ड नंबर-2 में 1210 , वार्ड नंबर-3 में 736, वार्ड नंबर-4 में 607, वार्ड नंबर-5 में 409 , वार्ड नंबर-6 में 505, वार्ड नंबर-7 में 947, वार्ड नंबर-8 में 1692, वार्ड नंबर-9 में 1892 लोग मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यह जनगणना साल 2011 के अनुसार है. इसके अलावा इन वार्डों में जनसंख्या के बढ़ने के लिए भी स्थान न होने के कारण इसमें अधिक बदलाव नहीं हो पाया है.

वहीं, एसडीएम ने बताया कि किसी को इस पर आपत्ति है, तो वह 10 दिन के अंदर शिमला उपयुक्त कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. बता दें कि कम जनसंख्या वाले वार्डों में रामपुर का मुख्य बाजार शामिल है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए 27 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन: डॉ. अमरजीत शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details