हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार का विवादित बयान, विक्रमादित्य सिंह ने माफी मांगने की दी नसीहत - KR Ramesh Kumar Viral video

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक द्वारा बलात्कार को लेकर दिए (KR Ramesh Kumar controversial statement) बयान की कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने निंदा की है और विधायक को देश की महिलाओं से माफी मांगने की सलाह दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार द्वारा (Vikramaditya on KR Ramesh Kumar) बलात्कार पर दिया बयान बहुत ही निंदनीय हैं. वहीं, इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Vikramaditya on Karnataka Congress MLA comment
कांग्रेस विधायक के बयान पर भड़के विक्रमादित्य

By

Published : Dec 17, 2021, 5:29 PM IST

शिमला:कर्नाटक के कांग्रेस विधायक द्वारा बलात्कार को लेकर दिए बयान (KR Ramesh Kumar controversial statement) की कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने निंदा की है और विधायक को देश की महिलाओं से माफी मांगने की सलाह दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार द्वारा बलात्कार पर दिया (Rape remark of Ramesh Kumar) बयान बहुत ही निंदनीय हैं, जिसका हम विरोध करते हैं और विधायक को इस बयान पर देश की महिलाओं से तुरंत माफी मांगनी (Vikramaditya on KR Ramesh Kumar) चाहिए.

कांग्रेस विधियाक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान किसी भी तरह से सही नहीं है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केआर रमेश कुमार (statement of Karnataka MLA) ने 16 दिसंबर गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में (Karnataka assembly) कहा कि, 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेट जाओ और इसका मजा लो.'

उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि अपने बयान के (KR Ramesh Kumar Viral video) लिए विधायक रमेश कुमार ने माफी मांग ली है.

ये भी पढे़ं:18 दिसंबर को होगा सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 2100 से अधिक टीमें करवा चुकी हैं पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details