शिमला:कर्नाटक के कांग्रेस विधायक द्वारा बलात्कार को लेकर दिए बयान (KR Ramesh Kumar controversial statement) की कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने निंदा की है और विधायक को देश की महिलाओं से माफी मांगने की सलाह दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार द्वारा बलात्कार पर दिया (Rape remark of Ramesh Kumar) बयान बहुत ही निंदनीय हैं, जिसका हम विरोध करते हैं और विधायक को इस बयान पर देश की महिलाओं से तुरंत माफी मांगनी (Vikramaditya on KR Ramesh Kumar) चाहिए.
कांग्रेस विधियाक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान किसी भी तरह से सही नहीं है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केआर रमेश कुमार (statement of Karnataka MLA) ने 16 दिसंबर गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में (Karnataka assembly) कहा कि, 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेट जाओ और इसका मजा लो.'