हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर कांग्रेस का वस्त्र बैंक अभियान समाप्त, 300 जरूरतमंदों को बांटे कपड़े - Weather in Kinnaur

किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में असहाय व जरूरतमन्द लोगों के लिए चलाए गए निशुल्क वस्त्र बैंक अब (Vastra bank campaign of Kinnaur Congress) समाप्त हो चुका है. शुक्रवार को इस अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान जगत नेगी ने वस्त्र बैंक अभियान चलाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना भी की.

vastra bank campaign of Kinnaur congress
किन्नौर कांग्रेस का वस्त्र बैंक अभियान

By

Published : Dec 17, 2021, 5:51 PM IST

किन्नौर:किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में असहाय व जरूरतमन्द लोगों के लिए चलाए गए निशुल्क वस्त्र बैंक अब समाप्त हो चुका है. शुक्रवार को इस अभियान का समापन कार्यक्रम (Vastra bank campaign of Kinnaur Congress) आयोजित किया गया, जिसमे किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

इस दौरान जगत सिंह नेगी ने 300 सौ जरूरतमंदों व असहाय (Kinnaur congress distributed clothes) लोगों को कंबल सहित अन्य गर्म कपड़े वितरित किए. विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस कपड़ा बैंक को किन्नौर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं, सेवा दल यंग ब्रिगेड व महिला सेवा दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा शुरू किया गया था तथा इसके सफल आयोजन के लिए यह सब बधाई के पात्र हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर कांग्रेस द्वारा शुरुआती (Jagat negi on Vastra bank campaign) समय में इस कपड़ा बैंक को रिकांगपिओ स्थित वर्षाशालिका जहां अब बसें नहीं रुकती हैं में शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति भी ली थी. परंतु बाद में जिला किन्नौर के कुछ भाजपा नेताओ ने प्रशासन (Kinnaur BJP leaders) पर दबाव बनाकर पुलिस द्वारा जबरदस्ती वहां से कपड़ा बैंक को हटवा दिया था, जो कि भाजपा की संकीर्ण सोच को दर्शाता है.

इसके साथ ही जगत सिंह नेगी ने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने इस कपड़ा बैंक को मुख्य बाजार में दूसरी (Weather in Kinnaur) जगह शुरू किया तथा इस ठंड में भी बैंक को 17 दिन चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को कपड़े व कंबल आदि वितरित किए गए, जिसके लिए सभी किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें:बजौरा में वॉल्वो बस में सवार युवक से हेरोइन बरामद, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details