हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर से टिकट के लिए सिर्फ जगत सिंह का सिंगल नाम भेजने का दावा, पढ़ें पूरा मामला

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश द्वारा रविवार को रिकांगपियो में प्रेसवार्ता का आयोजन किया (Umesh Negi Press Conference In Kinnaur) गया. इस दौरान उन्होंने किन्नौर से टिकट के लिए सिर्फ जगत सिंह का सिंगल नाम भेजने का दावा किया है.

Jagat Singh Negi VS Nigam Bhandari
रिकांगपियो में उमेश नेगी की प्रेसवार्ता.

By

Published : Sep 11, 2022, 3:15 PM IST

किन्नौर:हिमाचल विधानसभा चुनाव की बेला अब काफी नजदीक है. ऐसे में जनजातीय जिला किन्नौर में टिकट बटवारे को लेकर किन्नौर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस में छिड़ी जंग जारी (Jagat Singh Negi VS Nigam Bhandari) है. प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किन्नौर विधानसभा से टिकट के लिए वर्तमान कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी का नाम शामिल किया (Kinnaur Election Ticket Controversy) है. वहीं, किन्नौर कांग्रेस ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी ने किन्नौर से टिकट के लिए सिर्फ जगत सिंह का सिंगल नाम भेजने का दावा किया है.

रविवार को किन्नौर के रिकांगपियो में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया (Umesh Negi Press Conference In Kinnaur) गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकमान द्वारा गठित प्रदेश इलेक्शन कमेटी ने किन्नौर विधानसभा सीट से टिकट के लिए केवल एक नाम विधायक जगत सिंह का ही नाम भेजा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर कांग्रेस कमेटी सहित अन्य संगठनों के माध्यम से भी विधायक जगत सिंह का सिंगल नाम ही टिकट के लिए भेजा है.

रिकांगपियो में उमेश नेगी की प्रेसवार्ता.

उमेश ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान भी किन्नौर कांग्रेस ने आम सभा के माध्यम से टिकट के लिए विधायक जगत सिंह का नाम का प्रस्ताव पास किया था और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह को ही भारी बहुमत से जीत दिलाने का दावा भी किया था. जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जगत सिंह ने जिले में हर क्षेत्र का विकास किया है, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार में जिले में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details